Monday, March 27, 2017

उरी से नींद उड़ी

उरी से नींद उड़ी

नाम तो शरीफ़ों के नवाब है
पर काम तो शराफ़त के उस पार है
मोदी जी ने कई तरह से सहिष्णुता दिखायी हर पल
आपको अपना बनाने की कोशिश लगायी
पर शरीफ़ जी आपकी शराफ़त हमें
कही भी नज़र नही आयी
पाकिस्तान को आपने धोके से लिया
अभी भी आपके अंदर एक खोट भरा
तो सुन लो न देंगे हम कश्मीर
चाहे कितनी भी कर लो मनमानी
आपकी हर तरफ हो रही किरकिरी
सभी आप से दुखी अफ़ग़ानिस्तानी हो या बलूचिस्तानी
इस तरह से आप सबके नज़रों से गिरे
आपके नापाक मनसूबे अब नही होंगे पूरे
हमारा मज़हब नही सिखाता आपस में बैर रखना
पर आपका पाक स्थान सिखाता है आपस मे बैर रखना
१८ सैनिकों ने अपने वतन के ख़ातिर अपनी जान गवॉ दी
उनकी शहादत पर हम शीश नवाते है
यह ग़द्दारी न हम पायेंगे भूल सबकी बद दुआ हो क़बूल
क़सम लेते है कि कश्मीर तो क्या
उसकी धूल भी न छूने देंगे
और तुम्हारी सीना चीर देंगे
हम भी क़सम लेते है कि नही देंगे कश्मीर वतन
चाहे जो भी कर लो जतन
तुमने ये क्या किया अंतराष्ट्रीय शांति दिवस के एक दिन पूर्व तूने ये वार किया
अंतराष्ट्रीय शांति दिवस पर एक शपथ लो,
कि अब न बहेगा ख़ून किसी का,
यदि आप की मंसा यही है कि ख़ून के बदले ख़ून तो
तो अब हम भी तैयार है,
कायर छिप कर वार करने से बेहतर है कि,
आ युद्ध के लिये ललकार .....आ युद्ध के लिये ललकार

No comments:

Post a Comment

Visual Basic .Net Programming

 Program 1 Sum of Two Numbers Form Design for Sum of Two Numbers Coding for OK Button Dim a, b, c as integer a=textbox1.text b=textbox2.text...