Sunday, March 26, 2017

मदर्स डे



 मदर्स डे
मदर्स डे के उपलक्ष्य में कुआँभट्टा कोरबा छत्तीसगढ की १५ मॉओं ने अपने बेटियों के लिये सुकन्या सुरक्षा योजना का उपहार देकर इस दिवस को मनाया। मॉ के लिये अपनी बेटी का लालन पालन और शिक्षा में इस योजन से बहुत सहायता मिलेगा। कुआँभट्टा के बच्चों के लिये निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जा रहा है और कुछ महिलाओं के लिये निःशुल्क पढ़ाई की भी व्यवस्था एम.एल.सी. के द्वारा की गयी है । और साथ ही निराक्षर महिलाओं के लिये अक्षर ज्ञान की व्यवस्था की गयी है।  इस कार्यक्रम को सफल बनाने में २५ की वार्ड पार्षद सिमरन कौर का भी योगदान रहा।
२२.५.१६


No comments:

Post a Comment

Visual Basic .Net Programming

 Program 1 Sum of Two Numbers Form Design for Sum of Two Numbers Coding for OK Button Dim a, b, c as integer a=textbox1.text b=textbox2.text...