रायपुर से
राष्ट्रपति भवन तक की यात्रा
एक साधारण
से परिवेश में पली बढ़ी
अति
साधारण व्यक्तित्व की धनी
कुछ कर गुज़रने की चाह
कुछ कर गुज़रने की चाह
औरों से
हट कर पहचान बनायी
हर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार
हर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार
मुझे
स्नातक की पढ़ाई करायी
२० की उमर
में डोली पर बैठायी
अपने इस घर से उस घर पर
अपने इस घर से उस घर पर
सभी
ज़िम्मेदारी को निभाई
और दो बच्चों की मॉ का फ़र्ज़ पूरा उठाई
मुझे कुछ करना है कुछ बनना है
पर कही न कही एक कशिश थी
और दो बच्चों की मॉ का फ़र्ज़ पूरा उठाई
मुझे कुछ करना है कुछ बनना है
पर कही न कही एक कशिश थी
९० के दशक
में कम्प्यूटर क्षेत्र एक नया आयाम था
और कम्प्यूटर में मुझे अलग पहचान बनाना था
फिर बच्चों को स्कूल और पति को आफ़िस भेज
और कम्प्यूटर में मुझे अलग पहचान बनाना था
फिर बच्चों को स्कूल और पति को आफ़िस भेज
ख़ुद को
कम्प्यूटर सीखने १५ किलो मीटर जाना
हर काम अकेले करना फिर भी सीखने की ललक ने कभी बाधा नही डाला
पति का इतना सहयोग कि मुझे बिना टोके सेंटर भेजे
बहुत सी अड़चनें आयी पर कोई भी अड़चनें मुझे सीखने से नही रोक पायी
रात को जब सब ख़त्म कर काम फिर मैं पढ़ाई का करती काम
इस तरह धीरे धीरे मैंने सीखाना शुरु किया
एक एजेंसी द्वारा मुझे कम्प्यूटर दियाहर काम अकेले करना फिर भी सीखने की ललक ने कभी बाधा नही डाला
पति का इतना सहयोग कि मुझे बिना टोके सेंटर भेजे
बहुत सी अड़चनें आयी पर कोई भी अड़चनें मुझे सीखने से नही रोक पायी
रात को जब सब ख़त्म कर काम फिर मैं पढ़ाई का करती काम
इस तरह धीरे धीरे मैंने सीखाना शुरु किया
यही ख़त्म नही हुई मेरी परेशानी हर बात में लोगों के और रिश्तेदारों के ताने बानो ने मुझे और मज़बूत बनाया
कुछ करना कुछ बनना है इसी सोच ने मुझे यहॉ तक पहुँचाया
कम्प्यूटर तो मिला पर उसे लेकर स्कूल जाना तब रिक्शे में लेकर स्कूल जाती थी और लड़कियों को पढ़ाती थी
फिर घर के एक छोटे से कमरे में १२ लड़कियों का बैच शुरु हुआ
धीरे से एक जगह किराये पर ली और शटर खोलने से लेकर पढ़ाने सीखाने का काम की
फिर बाल्को के चार स्कूल में पढ़ाने का काम मिला और मैंने यहाँ से कुछ लोगों को रोज़गार दिया
इस तरह मैंने छत्तीसगढ के कोरबा मे रह कर २२ सालों मे लोगों को कम्प्यूटर मे शिक्षित कराया
एक कम्प्यूटर शिक्षित समाज बनाया और छत्तीसगढ का नाम देश के पटल तक पहुँचाया
20.3.16
No comments:
Post a Comment