Sunday, March 26, 2017

कामयाब महिलायें

कामयाब महिलायें

महिलायें हर क्षेत्र में है कामयाब रहती है
चाहे देश हो विदेश हो घर हो खलिहानों हो
नभ हो थल हो जल हो हर कार्य को वो बख़ूबी करती
हर आयाम में विशेष योगदान देती है
चाहे वे कही भी कार्य करे पर घर की भी ज़िम्मेदारी उन पर ही होती है
महिला एक बेटी मॉ बहन पत्नी बन कर 
घर के साथ सामंजस्य बना कर रखती है
वो शक्तिरुपा सहनशील समझदार सुसंस्कारित समझौता वादी होती है
तभी तो दो कुल को सम्भालती और सवांरती है
आज महिला पुरुषों से कंधे से कंधा मिला कर चलती है
और प्रत्येक क्षेत्र में अपना डंका बजाया करती है
वो लक्ष्मी सरस्वती और ज़रूरत पड़े तो काली दुर्गा भी बन सकती है
उन्हें अब कम न आँका जाये
आज की नारी अब अबला नही सबला बन कर रहती है
हर हाल में खुश रहती है और हर परिस्थिति को संभाल लेती है
मातृशक्ति को नमन करती हूँ  और हर काम में कामयाब होने का सम्मान करती हूँ
२२.३.१६


No comments:

Post a Comment

Visual Basic .Net Programming

 Program 1 Sum of Two Numbers Form Design for Sum of Two Numbers Coding for OK Button Dim a, b, c as integer a=textbox1.text b=textbox2.text...