प्रथम महिला
हम सबको है आप पर नगर की प्रथम महिला होने का गर्व
आप है मृदुभाषी मिलनसार सुधारक और जानते है समाज का मर्म
आप कोरबा में इसी तरह काम करिये और महिलाओं का उत्थान करिये
हर वर्ग और समाज के लिये हर उम्र और वार्ड के लिये
बिना किसी भेदभाव के अपना बना लेते है
यही ख़ासियत आपकी ओरों से हट के है
आप जो ठान लेती है वो करके दम लेती है
तभी तो आज आप नगर की प्रथम महिला बनी है
आप पर ज़िम्मेदारी पूरे कोरबा जिले की
हमें पूरी उम्मीद है कि कोरबा बने स्मार्ट सीटी
(हर पल हर क्षण यही दुआ करते है कि )२
(आप तरक्की करें और कोरबा प्रगति करें )२
स्वरचित
साधना
(१९/९/२०१५)
No comments:
Post a Comment