नुपूर सौभिक
सौभिक के जीवन में नुपूर आयी और जीवन ख़ुशहाल बनायीनुपूर इस घर की बहू ये हमारा और सौभिक का सौभाग्य बनी
प्यारी सी मुस्कान और मधुर सी आवाज़ ने सब का दिल जीता
सुरभि सचिन को अपना बनायी और हमें अपना सब कुछ माना
हमारे परिवार की प्यारी दुलारी और संस्कारी बहू
हमें गर्व है कि नुपूर इस घर की बहू बनी और सौभिक की रानी बनी
आज तुम्हें इस घर में आये पूरे तीन साल हो गये
हम सब की हो ली और हम सब तुम्हारे हो लिये
तुम और सौभिक इसी तरह से हँसते गुनगुनाते रहो
तुम्हारी ख़ुशी में हमें खुशी मिले और जीवन ख़ुशहाल रहे
यूँही तरक़्क़ी करो और हर ख़्वाहिश पूरी हो
यही दुआ और आशीर्वाद देते है यही दुआ और आशीर्वाद देते है
तुम्हारी मम्मी
No comments:
Post a Comment