बाबू जी
बाबूजी को प्रणाम आपकी कविता को सलामहम तो वही है जो भारत में थे
अपने वतन और ना ही अपनो को भूले है
हम जल्दी ही अपने भारत की धरती पर लौट आयेंगे
हॉ जहॉ सुरभि की महक ने बाँध रखा है
वही यहॉ की आभोहवा में एक नशा है
हमने यहॉ हर त्यौहार मनाये
जन्माष्टमी तीज गणेश चतुर्थी
मंदिर में सब मिल कर गाये भजन
और किये है प्रसाद ग्रहण
इस जगह पर है एक छोटा सा भारत है
जहॉ वह सभी कुछ (भौतिक सुख) है जो भारत में है
हॉ अपने थोड़े दूर जरुर हो गये है
पर जल्दी आप सबसे मिलते है
बस आप सबसे मिलने के इंतजार में
(कुट्टु)
२२.९.१७
No comments:
Post a Comment