Sunday, March 26, 2017

आदर्श प्रधानमंत्री

         
आदर्श प्रधानमंत्री
मोदी जी आपकी मन की बात
एक एक काम को हमारा सलाम
आपके हर काम का हम एक अंश करते है
बेटी पढ़ाओ की काम को लगभग ११ सालों से कर रहे
डिजिटल इंडिया में पूरा सहयोग कर रहे है
जो कि विगत २३ वर्षों से चल रहे है
और लगभग १५००० को कम्प्यूटर प्रशिक्षित कर चुके
सुकन्या समृद्धि योजना को समझाते है
कन्या का पहला किश्त पटाते है
महिलाओं को स्वावलम्बन बनाते है
साक्षर सिलाई ब्यूटिशियन का निःशुल्क प्रशिक्षण कराते है
कैशलेस का सर्वे करा कर
कैशलेस भारत बनाने का सपना साकार किये
एक युवा ६० लोगो को जागरुक बनाये
लगभग ३००० लोगो में जागरुकता लाये
ताकि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाये
ये संकल्प ले हमने काम पूरे कराये
एक बस्ती को गोद ले कर रहे अपने सपने साकार
और नये भारत की कर रहे विकास
मितानीन को टेबलेट देकर कर दिये प्रशिक्षित
और डिजिटल इंडिया को दिये मज़बूती
साथ ही कुछ साफ्टवेयर बना
किये सचिव मितानीन का काम आसान
स्किल इंडिया के द्वारा युवा को रोज़गार मिले
और सरकार को साफ्टवेयर मिले
आपको कोई कुछ बोलता है तो दिल को बहुत कचोटता है
हर मुक़ाम पर हम आपके साथ है हर काम को देंगे अंजाम है
हर काम ईमानदारी से करेंगे और सार्थक कर के ही रहेंगे
पहली बार देश को प्रधानमंत्री मिले
जो देश के हित में काम किये
और टेक्नोलॉजी के माध्यम से हर दिल के अज़ीज़ हुए
टेक्नोलोजी को हुए ज़माना है पर सही उपयोग आपने जाना है

Sadhana Sharma
9926541219
Korba
C.G.

27.2.16

No comments:

Post a Comment

Visual Basic .Net Programming

 Program 1 Sum of Two Numbers Form Design for Sum of Two Numbers Coding for OK Button Dim a, b, c as integer a=textbox1.text b=textbox2.text...