किटी
सहेली रिश्ते में बहुत ख़ास होती हैइस तरह हमारे किटी में २१ सहेली पास होती है
सब एक से बढ़ कर एक हुनर वाले
हर क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले
इन का वर्णन हम इस तरह से करते
मीनू जान है किटी की मधु आन है किटी की
मंजू की समझदारी मधु की नादानी
मंजु की मधुर हँसी और मीना की धमाल हँसी
गोरी नारी रानी बातों की नही उधारी
मुनमुन की बिन्दी कोनिका की हिन्दी
श्वेता का ड्रेसींग सेंस सब को भाती उसका भेष
चंदन है सीधी सादी उसको खिलाने का शौक है भारी
भारती की नीली नीली आँखें भाती सबको उसकी बातें
गीता आजकल पोते में व्यस्त हो गयी हम सब से दूर हो गयी
रश्मि को महारत है तन और मन को स्वस्थ रखने का
लवलीन में है सादगी भरे जीवन जीने का
विभा है सरल मन की सब को अपना समझती
अनिशा का हँसमुख चेहरा सबको बना लेता अपना
शहनाज़ कभी रायपुर और कभी कोरबा में रहती फिर भी हम सब से मिलती रहती
अनिता करती सबका श्रृंगार सुनिता करती सबका इलाज
साधना को साधना ने पहुँचाया राष्ट्रपति भवन तक
इस तरह हमारे किटी में है एक से बढ़ कर एक मेम्बर
२१ के इस समूह की बात निराली हर कोई अपने आप में भारी
स्वरचित
साधना शर्मा
२८.६.१७
No comments:
Post a Comment