हम सौ
अकबर के शासन में थे 9 रत्न
पर मोदी के सरकार में है 100 सशक्त महिलाओं का मंच
सब एक से बढ कर एक हुनर वाली
चाहे वह कोई भी क्षेत्र हो वे सब में
है माहिर
कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक
गुजरात से लेकर कुमॉयू तक
मारिया जिना ने किया एेसा काम
सत्याभामा यूनिवर्सिटी की स्तम्भ और
बनाया नाम
गीता है पूरे ग्रुप की अक्का
और काम करती है पूरा पक्का
अरिना पारो है छोटी सी पर काम कि बडी
बडी
इसलिये वो आज यहॉ पहुँची
साधना २२ सालों की साधना से बीहड़ में
कम्प्यूटर सीखाने का बेड़ा उठाया
देश को digital बनाने में सहयोग किया
सुर्वणलता और अनुराधा जीवन को उकेरते
है
और कला को सार्थक कर जीवन को रंगो से
भरते है
छोटी सी रिचा ग़ौर करती है मार्शल
आर्ट
देश की ज़िम्मेदारीयों कि है पार्ट
एक छोटी सी परी वैश्नवी, याददाश्त में सबसे कमाल की
असीमा का न कोई सीमा, जम्मू कश्मीर की मान है बहना
बबीता बिहार की लक्ष्मी बाई , स्वच्छता की निभाती ज़िम्मेदारी
बहन भारती राजस्थान को कम्प्यूटर का
देती ज्ञान
देश की भक्ति ने , भक्ति को विदेश से पहुँचाया,
और बनी देश की आन
डॉ नंदिता ने सम्भावना की भावना से
देश के लिये किया काम
डॉ नील ने किया कटे फटे का निःशुल्क
ईलाज
जो देता जनकल्याण का भाव
तस्लीम के पास है डिग्रियों का भण्डार
, करती सबका कल्याण
संतोष नाम ही काफ़ी
हरियाण की हर समस्या की समाधान है
माही
सौंदर्य राजेश काम करती है महिला
उत्थान की
डॉ सुजाता काम करती नन्हें बच्चों की ,
और जो मानवता की मिसाल बनी
डॉ स्वाति करती पक्षियों का सृजन
और प्रकाशित करती है उनका जीवन
हरसिन्दर देश विदेश में भ्रूण हत्या
पर आवाज़ उठाती
हेतल अायुर्वेद पर ईलाज करती
और किंजल सही डाइट पर सलाह देती
जमुना चिपको आंदोलन को आगे बढ़ाई
और जंगल को सुरक्षित करायी
कृतिका ने अपने नृत्य से मनमोह लिया
गरिमा पोद्दार गरिमा है ग्रुप की , चयनित हुई सौन्दर्य ग्रुप की
ललिता पाककला की पारखी है
और लता संस्था की संस्थापिका है
लक्ष्मी विधवाओं की मॉ है और कनक धारा
की धार है
मोनिका है दिव्यांगो की ज़ुबान , और आन्नदम की जान
सीमा दिव्यॉग की स्कूल को सम्भालती
निधी के क़लम में जान है , और हम सब की शान है
निशा शान है और नोमोमिता की लेखनी
कमाल है
पवित्रा असहायो की सहयोगी है , और BPO की संचालिका है
निबानियो हिमाचल की जान है ,और महिलाओं की सहायोगी है
पिंकी महिला के उत्थान में भागीदारी
दी
दंगल की चैम्पियन हुई
प्रेरणा, प्रेरणा स्त्रोत है हमारे संगठन की
पूनम बेमिसाल है दिव्यांगो के नाम की
प्रतिभा एक न्यायप्रिय है जो हमारे
समूह की प्रिय है
रचना healing therapy की जानकार है
राधिका साधना संस्थान की संचालिका है
और बच्चों को सम्हालती है
रसिदा है महिलाओं के बुनियाद का
धर्म के उपर किया कार्य वह
रोशनी रचनात्मक कार्य मे माहिर है
रुमा के पशु प्रेम ने एक महान कार्य
किया है
जो और कोई नही कर सका है
रचना डियर, भगाती इकजाम फ़ियर
सैली संध्या शशि शीमा महिला
सशक्तिकरण की मिसाल है
संगीता पुरी जानकार , ज्योतिष और विज्ञान की
श्रुति नागवंशी करती है मानव अधिकार
की बातें
और हम सबको न्याय दिलाती
सुमिती रोबोटिक्स पर देती ज्ञान और
प्रथमा का करती संचालन
जो काम पुरुष करते है उसे सुनेहा
बख़ूबी निभाती
और जहाज़ की रानी कहलाती है
सुनिता बिना किसी झिझक के टैक्सी
चलाती
और समाज में एक नयी पहचान बनायी
यूलफी कला की मिसाल है
जीवित रखी मधुरिमा पेंटिंग आज है
विजयल्क्ष्मी विज्जी के नाम से पहचानी
जाती
अर्थशास्त्र की ज्ञान है भारी
तीजन बाई पंडवानी गायिका है
देश की पद्म श्री सम्मान से समान्नित
है
विनीता सबकी ज़रूरत , खान पान का बनाती चार्ट
इससे रहता स्वस्थ हमारा हार्ट
मोनिका कुरुक्षेत्र को रखती हरा भरा
चलाती संस्था जो रखती पृथ्वी को हरा
लेफ्टिनेनट सुषमा देश की शान है
हंसमुख अदा के हम सब कायल है
भानुमति के पिटारे मे ढेरो सब्जी
जिनसे रुबरु होने का मिला सब्ज
त्रिवेणी एेसा काम की
जिसको करने की सोचने को ही मजबूर की
इस तरह इस समूह में एक से बढ़ कर एक
हस्तियॉ
ये मेरा सौभाग्य है कि मै इन सब की
बहन बनी बहन बनी!!
२५.१.१६
साधना शर्मा
एम एल सी
कोरबा
No comments:
Post a Comment