नव वर्ष
हिन्दू नववर्ष की आगमन देवी की पूजा करते हमहमारे संस्कार और संस्कृति के प्रतीक को पूजते हम
मॉ के चरणो में पहले नमन कर स्वागत करते है नववर्ष हम
नववर्ष हर बार दुगनी खुशियॉ लेकर आये
और चौतरफ़ा हो आनन्द की बौछार
बसंत बयार हो चहुँओर प्यार ही प्यार हो
नव वर्ष आया है ख़ुशियो भरा , सबको मिले अपार सफलता
नवल नवीन नव पल , सकारात्मक ऊर्जा से भर दे जीवन
हर तरफ उमंग हो हरियाली हो
जीवन में ख़ुशियाँ ही खुशियॉ भरी हो
नववर्ष में ये वादा करे कि पूरे करे अपने सपने
सपनो को साकार करे , और ये संकल्प ले
कि कोई दुखी और रंजिश न हो
हर्ष से बिताये हर वर्ष , कही न हो रंजों ग़म कही न हो रंजो ग़म
स्वरचित
साधना शर्मा
२५.३.१७
No comments:
Post a Comment