शादी की
२५वीं वर्षगाँठ
शादी की
२५वीं वर्षगाँठ की ढेर सारी बधाईयां
इन २५ सालों में सभी आदतों से वाक़िफ़ हुए हम
इन २५ सालों में इतने क़रीब हुए कि अपनो को भूल गये हम
पहले तो अनभिज्ञ थे अब अभिन्नय हो गये
सारे जहाँ में हम दोनो एक हो गये
सारा संसार और संस्कार हम ही है
इन २५ सालों में सभी आदतों से वाक़िफ़ हुए हम
इन २५ सालों में इतने क़रीब हुए कि अपनो को भूल गये हम
पहले तो अनभिज्ञ थे अब अभिन्नय हो गये
सारे जहाँ में हम दोनो एक हो गये
सारा संसार और संस्कार हम ही है
मैं और
तुम मिलकर हम बन गये
अलग अलग घर परिवार से आये
अलग अलग घर परिवार से आये
एक नया घर
बना लिये हम
सब आदत व्यवहार संस्कार अलग हो कर भी एक हुए हम
२५ वर्ष की इस सफ़र में गिले शिकवे दुख सुख अच्छा बुरा
सब आदत व्यवहार संस्कार अलग हो कर भी एक हुए हम
२५ वर्ष की इस सफ़र में गिले शिकवे दुख सुख अच्छा बुरा
सभी को
मिल कर बॉटे ख़ुशहाल जीवन जीयें
इस तरह नवजीवन को अर्थपूर्ण जीवन में बदल लिये
कोई भी रिश्ता साथ साथ रह कर
इस तरह नवजीवन को अर्थपूर्ण जीवन में बदल लिये
कोई भी रिश्ता साथ साथ रह कर
इतने सालों तक नहीं होता मधुर
पति पत्नी का ही रिश्ता है
पति पत्नी का ही रिश्ता है
जो सालों
साल साथ हो कर होता और मधुर
हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते है कि
हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते है कि
आपकी
जोड़ी सदा इसी तरह बनी रहे
जोड़ी दीर्घायु हो दीर्घायु हो दीर्घायु हो
।साधना शर्मा
15.12.15
No comments:
Post a Comment