Sunday, March 26, 2017

प्यारी प्रियंका


प्यारी प्रियंका
आज हमारे नेहरु नगर की प्यारी प्रियंका मेरी बहुत ही अज़ीज़ और मेरी छोटी बहन मेरी प्यारी शिष्या न जाने क्यों हम सब से रुठ कर चली गयी। जितनी वह दिखने में सुंदर थी उतनी ही व्यवहार कुशल थी। मुझे 'थी' लिखने मे बडी बैचेनी हो रही है। वो हर दिल अज़ीज़ थी उसका वो मुस्कुराता चेहरा मेरी नज़रों में समा गया है। मेरे से उसका एक ख़ास लगाव था। मेरे हर तरक़्क़ी उन्नति सफलता में उसका बहुत ही बडा योगदान था। जब मै पहली बार नेहरु नगर में रहने आयी तब वह मेरे छोटे से institute में admission ली और हमेशा कहती दीदी आप कुछ अच्छा करोगे मेरे को आप पर पूरा यक़ीन है और सच में उसके कहने से मेरे में एक उर्जा का संचार होता था और मै मेहनत में पीछे नही रहती और सच आज जो भी तरक्की सफलता है उसमें उसका एक बडा योगदान है। और आज राष्ट्रपति तक पहुँचने में उसका साकारात्मक उर्जा मुझे सहयोग किया है।
उसकी वो मुस्कुराहट पर हम सब क़ायल थे। और वो उसकी बोलती ऑंखें सारा कुछ बयान कर देती। वो न सिर्फ़ मेरी बल्कि हर किसी की उतनी ही अज़ीज़ थी। नेहरु नगर की एक आदर्श बहू बेटी मॉ बहन सहेली न जाने इस लोक से पर लोक में चली गयी , तब मुझे बड़ों की वो बातें याद आ रही है कि "अच्छे लोगो को भगवान भी प्यारे होते है" । बस अंत में मै यह कहना चाहूँगी कि भगवान उसकी आत्मा को शांति प्रदान करे और परिवार के सदस्यों को इस दुख की घड़ी में सहने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति शांति शांति !!!
💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐
१५.१०.१७


No comments:

Post a Comment

Visual Basic .Net Programming

 Program 1 Sum of Two Numbers Form Design for Sum of Two Numbers Coding for OK Button Dim a, b, c as integer a=textbox1.text b=textbox2.text...