Sunday, March 26, 2017

दो साल मोदी सरकार

दो साल मोदी सरकार


दो साल मोदी सरकार ने दिये वो सब कुछ
जो साठ साल में न दिये हमें कुछ
मोदी जी पर हम सब को विश्वास
इसी तरह तरक़्क़ी करे आप, और हम करे राज
प्रधानमंत्री की जन धन योजना धन के लिये
प्रधानमंत्री आवास योजना आवास के लिये
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिये
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना धन के लिये
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना हो या
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
अटल पेंशन योजना या संसद आदर्श ग्राम योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना या प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना या प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
मेक इन इंडिया हो या डिजिटल इंडिया या स्किल इंडिया
स्वच्छ भारत अभियान या शौचालय का निर्माण
किसान विकास पत्र सॉइल हेल्थ कार्ड स्कीम
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना या मिशन इन्द्रधनुष
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामज्योति योजना या दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण
कौशल्या या पंडित दीनदयाल उपाध्याय या श्रमेव जयते योजना
अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना) या
स्वदेश दर्शन योजना पिल्ग्रिमेज रेजुवेनशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्मेंटशन ड्राइव (प्रसाद योजना)
नेशनल हेरिटेज सिटी डेवलपमेंट एंड ऑग्मेंटशन योजना (ह्रदय योजना) उड़ान स्कीम या
नेशनल बाल स्वछता मिशन या वन रैंक वन पेंशन (OROP) स्कीम
स्मार्ट सिटी मिशन या  गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम
स्टार्टअप इंडिया, स्टन्डप इंडिया या डिजिलोकर
इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट स्कीम श्यामा प्रसाद मुखेर्जी रुर्बन मिशन सागरमाला प्रोजेक्ट
प्रकाश पथ’ – ‘वे टू लाइट’ उज्वल डिस्कॉम असुरन्स योजना या विकल्प स्कीम
नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च स्कीम या राष्ट्रीय गोकुल मिशन
पहल –
डायरेक्ट बेनिफिट्स ट्रांसफर फॉर LPG (DBTL) कंस्यूमर्स स्कीम या
नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग)
प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना या
नमामि गंगे प्रोजेक्ट सेतु भारतं प्रोजेक्ट
रियल एस्टेट बिल आधार बिल या क्लीन माय कोच
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान – Proposed
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना(गांवों मे रसोई गैस कनेक्शन )
इन सारे योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी हमारी है
तभी तो देश बढ़ेगा तरक़्क़ी करेगा
हमारी तरक़्क़ी से है देश की होगी प्रगति
देश की तरक़्क़ी से हमें विश्व में पहचान मिलेगा
हम सब को नाज है कि हम आज़ाद भारत के निवासी है


No comments:

Post a Comment

Visual Basic .Net Programming

 Program 1 Sum of Two Numbers Form Design for Sum of Two Numbers Coding for OK Button Dim a, b, c as integer a=textbox1.text b=textbox2.text...