नन्ही परी
आज ही के दिन हमारे घर आयी नन्ही परी
और घर ऑगन में सुरभि बिखेरी
राजकुमारी सी है वो सारे सपने हुए पूरे
पाया राजकुमार के रुप मे सचिन को
सब बर्थ डे मनाते है पर तुम बर्थ वीक मनाती हो
इसी तरह तुम चहकती रहो महकती रहो
सुरभि तुम जहॉ भी रहो खुश रहो मुस्कुराते रहो
तरक्की पर तरक्की करो और कामयाब रहो
ये दुआ है हम सब की ये दुआ है हम सब की
२८.२.१७
No comments:
Post a Comment