Tuesday, December 26, 2017


सुरभि का जन्मदिन

आज से २९ साल पहले एक नन्ही परी का जन्म हुआ तब मै २४ की थी
दिन था शनिवार और समय ११ बजे दोपहर
प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ अति ख़ूबसूरत गोरी सी प्यारी सी 
मुझे पता नही था कि बेटी होगी
पर मैंने बहुत सारे क्रोशिये से ऊन का फ्राक बनायी और सिलाई की
भगवान ने मुझे बेहद प्यारी सी गुडिया दी
उसे गुडिया की तरह सजाती सँवारती प्यार करती
और कुछ ख़ास तरह से उसकी परवरिश की
बालों को सँवारती और चोटी बनाती तो कभी बालों को काट कर माडल बनाती
जैसे वो मेरे लिये कोई गुडिया थी अच्छे अच्छे कपड़े पहनाती और जी भर सजाती
उससे बातें करती पर वो कुछ कह नही पाती
बहुत दिनों तक बातें सुनी फिर बोलना सीखी
फिर धीरे धीरे चलना सीखी और पढ़ना तो अपने से सीखी
उसे भी गुडिया का बहुत है शौक़
फिर कमलनी स्कूल मे पढ़ने गयी उसे स्कूल भेज मै भी कम्प्यूटर सीखी
और इस तरह से तीन साल कमलनी में पढ़ने के बाद केन्द्रीय स्कूल में अायी
स्कूल की सारी बात साझा करती मेरे साथ ये सब करती जैसे वो मेरी है सहेली
फिर धीरे धीरे सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ी और हाई स्कूल की पूरी की पढ़ाई
हायर सेकेण्डरी बाहर विशाखापट्टनम चली वहॉ स्कूल की ख़त्म की पढ़ाई
अब बारी आयी कैरियर की तो चुनी पढ़ाई दाँतो के डाक्टर की





स्कूल 

हम 40 सालों के बाद एक बार फिर मिल रहे है
वो स्कूल के दिनों का मज़ा मस्ती और धमाल चौकड़ी फिर करेंगे
हम 40 सालों के बाद फिर मिलेंगे
ये सब कमाल डिजिटल दुनिया की वजह से
साल भर पहले राजश्री और हम मिले
और मिलने का, जुड़ने का सिलसिला चल पड़ा
वो यादें और बातें अब भी ताज़ा है
बचपन के दोस्तों की बात ही अनोखी है
हम 40 सालों बाद......
सब अपने अपने मुक़ाम को हासिल किये
और अच्छे ओहदे पर पहुँचे सब यादों में है
राजकुमारी का वो टेबल टेनिस याद है मुझे
वंदना और रंजना का शर्मीलापन और शांत स्वभाव याद है मुझे
नीति का वो बात बात में हँसना याद है मुझे
निवेदिता का सुंदर सा चेहरा याद है मुझे
वो दुबली पतली लम्बी सी लड़की प्रीति याद है मुझे
वो छोटी सी लम्बे बालों वाली आशा याद है मुझे 
मिताली पारमिता होशियारी की सूची में थे 
उनका बात न करना याद है मुझे
संगीता का फुदकना चहकना याद है मुझे
रेणु राजश्री का वो बिंदासपन याद है मुझे
बाक़ी की यादें धूमिल हो गयी है पर मिलने पर सब याद आ जायेंगे ...
40 सालो के बाद ...
वक्त बदल गया पहले बच्चे थे अब बच्चों के दादी नानी बन गये है
वो अल्हडपन न जाने कहॉ चला गया 
वो बेफ़िक्री कहॉ काफ़ूर हो गयी
फिर भी लगता है एक बार बचपन,
वो दोस्त,वो स्कूल फिर सब वापस आ जाये
और हम सब उसमें डूबते चले जाये

डूबते चले जाये
40 सालों के बाद...



काम बेलता है
यदि हर कालेज या स्कूल चाहे तो विलंब शुल्क या अन्य आय को जन कल्याण योजनाओं में लगाते तो आज देश की स्तिथि बहुत ही अच्छी होती। इसी तारम्तय में हमारे संस्था द्वारा विद्धर्थियों द्वारा विलंब शुल्क या अन्य शुल्क को जन कल्याण की योजना में लगाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है।
इस सत्र में मितानीन को टेबलेट दिया गया और प्रशिक्षित भी किया गया। केन्द्र सरकार की योजना के अंतर्गत डिजिटल इंडिया को हर गॉव और शहर तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी MLC द्वारा लिया गया है। इसी सिलसिले में ६ वीं से १० वीं तक के बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है जिस के द्वारा लगभग १०० बच्चे लाभान्वित हुए।
साथ ही सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत १७ बच्चों को चिन्हांकित कर ५००/- का सहयोग राशि दी जा रही है। ताकि बेटी बढ़ेगी तो पढ़ेगी इस बात को जीवंत किया जा सके। हमारे संस्था के द्वारा बीच बीच में बच्चों को पढ़ाई के लिये जागरुक करते रहते है और समय समय पर जागरुकता लाने के लिये पढ़ाई की सामग्री दी जाती है। ५ बालिकाओं को १० वीं परीक्षा दिलाया गया ताकि वो पढ़े लिखे भारत की नागरिक बन सके।
      महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिये समय समय पर निःशुल्क सिलाई सीखाया जाता है और ब्यूटी पार्लर का भी निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
महिलाओं को साफ़ सफ़ाई से भी अवगत कराया जाता है इस के अंतर्गत सेनिटर नैपकिन वेंडिग मशीन लगाया गया है ताकि वे नेपकिन का इस्तेमाल और सफ़ाई का विशेष ध्यान रखे।
इस तरह से MLC institute द्वारा समय समय पर अपने देश के प्रति ज़िम्मेदारी को बिना किसी सहयोग राशि के पूरा कर रही है। महिला सशक्त होगी तभी देश सशक्त होगा।
१७.११.१७
साधना शर्मा
शैलेंद्र पांडे
आप डॉ सी वी रामन के है कर्णधार हम सबके है आधार
बाम्हण के वंश है परशुराम के अंश है
जो ठान लिये उसे करके रहते है
नदी की धार को मोड़ देना का दम रखते है
जिस को चाहते उसे सब निछावर करते है
मनमोहक मुस्कान से सबको आकर्षित करते है
आध्यात्मिक और प्रबंधन के ज्ञाता है
इसलिये बड़े से बड़े सममस्या का समाधान कर चुटकी में निपटाते है
सब को वश में कर लेते है इसलिये स्वामी जी के क़रीब है
और आनन्दवाहिनी के कर्ता धर्ता बने है
आप में हुनर है सबको अपना बनाने का इसलिये सबके दिल में राज करते है राज करते है
आदरणीय कलेक्टर सर
देश की सेवा में अपना जीवन निछावर कर देते है शहीद । तो क्या हम अपने जीवन का कुछ अंश जिसमें हम प्रांगण है उसे देश के काम लगा दे तो क्या बुरा है । इस सोच को आगे बढ़ाते हुए हम इस में संचार क्रांति के द्वारा देश की सेवा करना चाहते है । और इस संदर्भ में कोरबा जैसे आदिवासी  बाहुल्य क्षेत्र को कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का संकल्प लिये है। कोरबा क्लेक्टर और शिक्षा विभाग के श्री श्रीकांत दुबे जी से चर्चा कर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बालिका छात्रावास में अभी पाँच कम्प्यूटर सिस्टम दान किये , क्योंकि देश आज मोदी जी के जन्मदिन पर 'सेवा' के रुप में माना रहा है तो हम 'बालिका शिक्षा की सेवा ' करते हुए इस दिवस को मना रहे है। इस सेवा को आगे बढ़ाते हुए मेरे २५ साल के कार्यकाल होने के उपलक्ष्य में २५ कम्प्यूटर दान करने की योजना है। और कम्प्यूटर पर हमारे देश की भाषा हिन्दी पर ६-७ पुस्तक भी लिखी है ताकि हिन्दी भाषी बच्चों को कोई परेशानी न हो। और पहले भी २००२ में क्लेकटरेट के लगभग १२४ कर्मचारियों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया था। और आने वाले समय पर किसी भी तरह के कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये हमारी संस्था प्रशिक्षण देने के लिये तैयार है। एक छोटा सा सुझाव है कि हमें स्टूडेंटस को कम्प्यूटर मे  स्किल्ड करना होता है और कार्यालय मे डेटा एन्टरी करना होता है तो कार्यालय का डेटा और एन्टरी के लिये हमारे स्टूडेंट्स मिल जायेंगे और इससे दोनो का काम हो जायेंगा। और इस तरह से देश का स्किल्ड इंडिया होने का सपना पूरा हो जायेगा।
20.9.2017

सीधे समझने वालों के लिये सुदामा है ब्राह्मण
राजनीति करने वालों के लिये चाणक्य है ब्राह्मण 
दुर्व्यवहार करने वालों के लिये रावण है ब्राम्हण 
ब्राम्हण को तुच्छ समझने की ग़लती न करे
एेसे समझने वालों के लिये परशुराम है ब्राम्हण
कैसे संस्थान एक एक पायदान से होते हुए पच्चीसवें पायदान पर पहुँच गयी याने कि अपने रजत जयंती की ओर । लगता है कि कल की ही बात है , जब हम एक किराये के कम्प्यूटर से आज अच्छा ख़ासा ८० कम्प्यूटर के लैब के साथ समाज को डिजिटल बनाने में अपना योगदान दिये है।  सच अब तक बहुत से बच्चों को कम्प्यूटर साक्षर करने में सहयोग प्रदान किया साथ ही साथ रोज़गार से जोड़े , चाहे वह क़स्बा हो गॉव हो या ज़िला पंचायत हो या जनपद हो या बडे शहर से लेकर विदेश तक हमारे पढ़ाये हुए विद्यार्थी रोज़गार कर रहे है। मुझे फक्र है कि मेरे विद्यार्थी आज अपना व्यवसाय भी कर रहे है और स्टैण्ड अप इंडिया को साकार कर रहे है। बस इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम चाहते है कि हमारे २५ साल में पढ़े सारे विद्यार्थी जहॉ कही भी हो ६ और ७ जनवरी को २०१८ को अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर , एक बार पुरानी यादों को ताज़ा कर साझा करे । आप सभी अपनी सहमति के लिये अंगूठे का निशान डाले ताकि आप सब को किसी तरह की असुविधा न हो। यदि किसी कारणवश न आ पाये तो कुछ अच्छी बातें यादें वीडियो या आवाज़ के माध्यम से हमें अपनी बातें जरुर साझा करे। चूँकि आप सब का नम्बर हमारे पास नही है इसलिये इसे आप सब अपना आमंत्रण पत्र मानें और मुझे पूरी उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है कि सभी इस कार्यक्रम में जरुर सिरकत करेंगें।
तुम सब की साधना शर्मा

20 /12/17 




























सुरभि और सचिन

आज से दो साल पहले सुरभि सचिन की मन की मुराद पूरी हुई
और वो पवित्र बंधन में बंध गये और एक हो गये
सबको अपना बना ली और सबकी अपनी हो गई
हर क़दम पर सचिन का साथ देना और ध्यान देना
पल पल सचिन का ख़्याल रखना
दादी की प्यारी और दुलारी बहू
मॉ जी की आर्दश बहू पापा जी की समझदार बहू
साकेत और शुभम की ख़ूबसूरत भाभी
ननदो को मान समान्न करने वाली भाभी
बुआओं का भरपूर प्यार ने अपना बना लिया
हर माहौल में अपने को ढाल ली हर हाल में निभा ली
सबके प्यार और दुलार ने सुरभि को अपना बना लिया
इस तरह ही दुलार मान और सचिन का प्यार मिलता रहे
मेरी दुलारी बेटी पापा की लाड़ली बेटी
भईया की नख़रीली प्यारी बहन नुपूर भाभी की संगी सहेली

इस तरह से अपनों को अपना बना ली
हर पल खुश रहना औरों को खुश रखना
यही हम सब दुआ करते है


१५/१२/१५ 

Monday, March 27, 2017

उरी से नींद उड़ी

उरी से नींद उड़ी

नाम तो शरीफ़ों के नवाब है
पर काम तो शराफ़त के उस पार है
मोदी जी ने कई तरह से सहिष्णुता दिखायी हर पल
आपको अपना बनाने की कोशिश लगायी
पर शरीफ़ जी आपकी शराफ़त हमें
कही भी नज़र नही आयी
पाकिस्तान को आपने धोके से लिया
अभी भी आपके अंदर एक खोट भरा
तो सुन लो न देंगे हम कश्मीर
चाहे कितनी भी कर लो मनमानी
आपकी हर तरफ हो रही किरकिरी
सभी आप से दुखी अफ़ग़ानिस्तानी हो या बलूचिस्तानी
इस तरह से आप सबके नज़रों से गिरे
आपके नापाक मनसूबे अब नही होंगे पूरे
हमारा मज़हब नही सिखाता आपस में बैर रखना
पर आपका पाक स्थान सिखाता है आपस मे बैर रखना
१८ सैनिकों ने अपने वतन के ख़ातिर अपनी जान गवॉ दी
उनकी शहादत पर हम शीश नवाते है
यह ग़द्दारी न हम पायेंगे भूल सबकी बद दुआ हो क़बूल
क़सम लेते है कि कश्मीर तो क्या
उसकी धूल भी न छूने देंगे
और तुम्हारी सीना चीर देंगे
हम भी क़सम लेते है कि नही देंगे कश्मीर वतन
चाहे जो भी कर लो जतन
तुमने ये क्या किया अंतराष्ट्रीय शांति दिवस के एक दिन पूर्व तूने ये वार किया
अंतराष्ट्रीय शांति दिवस पर एक शपथ लो,
कि अब न बहेगा ख़ून किसी का,
यदि आप की मंसा यही है कि ख़ून के बदले ख़ून तो
तो अब हम भी तैयार है,
कायर छिप कर वार करने से बेहतर है कि,
आ युद्ध के लिये ललकार .....आ युद्ध के लिये ललकार

mama ji


J)katyh
ccyk caVh fcVw VwDdh ds I;kjs ikik
cPpksa ds nqykjs nknk] ikSrs ikSfr;ksa ds lc dqN ukuk
lqykspuk in~ek ds nq[k gjrk HkS;k
izHkkdj izeksn larks"k ds lq[k djrk HkS;k] ljyk ds lqgkx Fks lS;k
fouksfn;k LoHkko ds ge lc ds fouksn ¼ekek½ th
I;kjs nqykjs vkSj pkgus okys fouksn ¼ekek½ th
NksVs cM+s lc ds fny ij jkt djrs
Lkcdks viuk cukrs] vkSj lcdks th Hkj pkgrs
esjs cPpksa ds Hkh yksdfiz; ekek th 
lHkh cPpks ds nhokus ekek th
vc u tkus dgk¡ x;s] u dHkh ykSV ds vk;saxs
ij lc ds fny esa jkt djsaxs] vkSj dHkh u ge lc Hkwy ik;saxs
pkgsaxs feyuk rc Hkh u fey ik;saxs
bl yksd esa ugha ijyksd esa ik;saxs
ftl rjg ;gk¡ ij lcdk fny thrs
oSls gh ml yksd esa yksdfiz; gks----- gekjs fouksn ¼ekek½ th

Lojfpr

Lkk/kuk ’kekZ (19/6/15)

prayas

ç;kl
nqxqus vk’kk ls lk/kuk ds lkFk]
tkudh vkSj vEck dh ’kfDr;k¡ çkIr
fMfLVªDV çkstsDV ls feykdj gkFk
djrs gS cky& okek & o`) dk fodkl
vkSj tc feys jkuh dh iqdkj
eerk dh Nk¡o esa gks lkt&J`axkj
larks"k ls feys viuksa dk I;kj
u’kk eqDr gksrs gS cPps
gksrk gS mudk m)kj] djrs gS ge lius lkdkj
dqlqe dh [kq’kcq ls  xhrk ds mins’k ls
xka/kh vkSj deyk ds lg;ksx ls
djrs pys gS ge loZ fodkl
eatw ds pkj gkFk nsrs gS /ku dk ykHk
lksyh dk tc gks lkFk rks cu tkrh gS yk;usl dh ckr
’kgukt jf’e foeyk ehuk lQyrk dgk¡ buds fcuk
djrs pys ge ,d lQy Þç;klß djrs pys ge ,d lQy Þç;klß

Lojfpr

Lkk/kuk ’kekZ ¼ fnukad% 12@12@07½ 

Balco Club

Ckkydks Dyc dh efgek
Ckkydks efgyk eaMy dh efgek vikj] çR;sd cq/kokj dk djrh gS czslczh ls bartkj
chjcy ds njckj esa gksrs Fks ukS jRu] ij eerk ds njckj esa gS yk[kksa jRu
ftleasa ’kkfey gS eerk dk I;kj] jhrk jatuk dk lykg vkSj nqykj
uhye ykrh gS <+sjks lkSxkr] lkSnkeuh djrh gS /ku dh cjlkr
js[kk] jhrk jgrh rSukr] DYkc dks nsrh ,drk dk iSxke
eksguh ysrh gS eu dks eksg] in~ek d`".kuu dk eqLdku vueksy
lqfufr xkrh Hktu vikj] uhik ds mij Hkkstu dk çHkkj
okn&fookn gks ;k ç’u eap] fot;k fot; gksdj curh gS ljiap
bl DYkc esa gS cgqr jRu] vatw vkrh gS cgqr tru
oanu djrh gS oanuk lcdk] vkSj vkf[kj esa /kU;okn Kkiu djrh gS DYkc dk
bl Dyc ds cgqr gS xq.kxku] le; le; ij djrs gS ofj"Btuksa dk lEeku
bl DYkc dks nqvk feys lcls];gh çkFkZuk djrh gw¡ jc ls];gh çkFkZuk djrh gw¡ jc ls


Lojfpr
lk/kuk ’kekZ

(Date: 15/3/10)

Dr. Kalam


MkW- dyke
nqfu;k ds felky Fks ],sls gekjs felkbyesu
ys[ku] foKku esa Fkh felky] ,sls Fks gekjs dyke lkgc
,d vPNs oDrk] f’k{kd] oSKkfud Fks
ns'k] /keZ fujis{krk ds usr`Ro djrk Fks
/kjrh ls vkdk’k rd mudh igqWp Fkh
Hkz”Vkpkj ds fojks/kh vkSj vkn’kksZa ds iqat Fks
Okk.kh vkSj oh.kk esa tknwxjh Fkh
fjlpZ vkSj MsoyiesaV esa gksf'k;kjh Fkh
 esa Hkk”k.k ls ysdj vUrjk”Vªh; lEesyu rd mudh okg&okg gksrh
lHkh mUgsa ea=eqX/k gks lqurs
cPps ;qok ge mez muds nhokus
vkSj lHkh muds gks ysrs
lknxh muds jx&jx esa Fkh
vkMEcj muls dkslks nwj Fkh
mudh ve`rok.kh ls vksr izksr Hkkjroklh
,sls ;qx iq:”k ,sls jRu vkSj dksfguwj Fks gekjs jk”Vªifr gekjs jk”Vªifr
vkt ge lc muds vkn’kksZ esa pys] ;s izsj.kk ys
;gh lPph J)katyh gksxh ;gh J)katyh lPph gksxhA  

Sunday, March 26, 2017

इस देश


bl ns’k
bl ns’k esa vius ns’k ls vk;s gS ge
;gk¡ dh gj xyh xfy;kjk ls u okfdQ Fks ge
Ikj ÞHkkjrh; ekgkSyß esa vki lc ls feys ge
vkSj viuk Hkkjr clk fy;s ge
;w rks igys yxk dh 2 eghus dk oDr
dSls xqtkjs fcuk lgsyh lacaf/k;ksa ds lax
ij eq>s feyh lgsfy;ksa dk ,d eap
eatw ls lh[kk ikd dyk dk <+ax
eatwyk ls feyh e/kqcuh dk lax
ljkst vkSj ljkstk Hkh fdlh ls ugha gS de
feyk ljkst ls ru dk ;ksx vkSj ljkstk ls eu dk ;ksx
lqyHkk vkSj ’kksHkuk esa gS vuqHko dk HkaMkj
DD Discount ls Dollar Tree vkSj Fair Oaks ls Great Mall
lkjs dk buds ikl gS Kku
jkf/kdk gS Abaccus dh ekLVj
ehuk vkSj ehuk{kh gS ’kkafr ds lkxj
ofurk djrh ekSu gksdj ckrs
çfeyk vkSj çfrHkk Hkh gS deky dh cgusa
lqgk.kh lqgkuh gS vkSj ’kUuks Hkh ’kk.kh gS
fot;y{eh vkSj n{kk ls feyrh gS nh{kk
lqjs[kk dk I;kj] la/;k vkSj cguksa dk nqykj
bl rjg gS gekjk Fair Oaks dk ifjokj
tgk¡ eq>s feyk viuksa tSlk I;kj] viuksa tSlk I;kj 
Lojfpr

Lkk/kuk ’kekZ (26/5/15)

प्रथम अद्वितिय अमेरिका यात्रा

izFke vfn~ofr; vesfjdk ;k=k
lqjfHk lfpu ds lkStU; ls geus USA dh ;k=k dh
thou dk igyk fons”k tkus dk vuqHko dks ysdj mMh
gj iy [kq”kh vkSj jksekap ls Hkjiwj Fkk
ohtk ls ysdj gokbZ ;k=k dk vius vki esa ,d otwn Fkk

Tkc igWqps ge Tokoyo ds tehu ij
u gh Hkk’kk dh idM+ u gh yksxks dh le>
fQj Hkh rhu ?kaVs fcrk;s ml tehu ij
vc gekjh ;k=k dh vxyh dMh “kq: gqbZ

lkr leanj ikj csVh ds ?kj igqWpus dk lcz [kRe gqbZ
gokbZ ;k=k [kRe gqbZ igqWps lSuQzkUlhldks ds vkgrs esa
gesa bartkj lqjfHk lfpu dk mudh rLohj Fkh vkW[kks eas
tSls gh ge mUgsa feys vius vkidks mUgs lkSisa

xkM+h ls ysdj jkLrk VªsfQd lkQ&lQkbZ lc Fks deky
LoxZ yksd ls ugh Fks de ;gkW ds gky
xkMh esa Mªkfoax lhV ckW;h rjQ Lohp] ykWd] le; lc mYV iyV
ekSle Fkk ogkW dk lqgkouk] gj rjQ gfj;kyh vkSj [kq”kuqek

lqjfHk lfpu us rks gesa bruk fn;k vknj
dh eu d`rKrk ls iw.kZ vkSj rgs fny ls vkHkkj
Indian ls ysdj ethopian vkSj chipotale ls ysdj starbucks rd dk fy;k tk;dk
Jamba Juice Cheery, Straberry Black Berry dk feyk Lokn
Hindi ls ysdj English movie Hkh ns[ks Casino dk Hkh etk fy;s

tks thou esa u dj ik;s oks lkjs ets ysdj vk;s
;s thou dk lq[kn vuqHko] dHkh u Hkwy ik;sxsa ge
,d ,d {k.k dks thuk lh[ks vkSj lkdkjkRed ÅtkZ ls ifjiw.kZ gq, ge

lqjfHk dk oks I;kj cPpks dh rjg djuk lfpu tks fn;k viuks dh rjg /;ku
lfpu dk oks eqLdjkrk psgjk] vkSj “kkar Hkko ls lc dks lqy>kuk
bl lc vnk ds dk;y Fks vkSj Qs;j vksDl ds ge nhokus gq,
gj fnu dqN u;k gksrk Fkk gj iy dks eu Hkjiwj thrk Fkk

nks eghus dk oks oDr dSls O;rhr gqvk irk gh u pyk
oks ueh foods vkSj fjf”kr dk I;kj vfer vkSj vuqJh dk nqykj]
ckj ckj cqyk jgk gS mu lc dk I;kj
Oks lqjfHk ueh dk eq>s rS;kj djuk vkSj fdlh NksVs cPpksa dh rjg gesa club Hkstuk
lc vn~Hkqr vuqHko Fkk ftls ge u dHkh Hkwy ik;sxsa vkSj ;knsa
oks ueh dk idoku cukuk vkSj lqjfHk dk u;k u;k fM”k ltkuk vkSj f[kykuk
lc cM+k vuks[kk Fkk] vkSj thou dks ft;k Fkk
Shoreline ls ysdj Pier 39 dk fd;s lSj 
Disney dk rks jksekap ls Hkjiwj Fkk lSj jksekap ls Hkjiwj Fkk lSjA


शहीदों को नमन


शहीदों को नमन
होली के दो दिन पहले खेली ख़ूनी रंगो की होली
देश के ग़द्दार है जो धोखे से मारते है गोली
देश के लिये अमर हो गये ये बारह की टोली
जो हँसते हँसते अपने जान की दे दिये क़ुर्बानी
इन शहीदों की वजह से हमने मनायी शुकुन की होली
इन्हें हम नमन करते है और करते श्रद्धांजलि अर्पित
कब आतंकवाद और नक्सलवाद से महफ़ूज़ होगे
और चैन अमन से हम सब रहेंगे
दुनिया शांति का नोबेल पुरुस्कार देती
शांति की बातें करती है पर कहॉ है वह शांति
जगदलपुर से लेकर दक्षिण तक सब तरफ है आतंकवाद
जिस भी दिशा में देखते है प्यार की परिभाषा ही भूले है
ये सब बंद करे और राजनीति से दूर रहे
भाईचारा की बातें करे और नफ़रत को fतलांजलि दे
और यह ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी सच्ची श्रद्धांजलि होगी
१२.३.१७
स्वरचित
साधना शर्मा


होली


होली
उन्माद उत्सव एवं उमंग का त्यौहार है होली
हर तरफ रंगो की बौछार है होली
इसी तरह आप की जीवन में उत्साह उमंग हो
जीवन में विभिन्न रंगो का समावेश हो
जीवन के रंग में सभी रंगो का महत्व और समावेश हो
होली के मौक़े पर सब हो ले एक
तन मन और रिश्ते से भी हो ले नेक
न हो कही बैर और न कोई भेद
आज होली में हो ले एक और मिटा दे पूरे मतभेद
क्या अच्छा होगा जब होगा एकमत और सहमत
इस बात पर कर लो मुँह मीठा मीठा खा लो गुझिया पेठा
होली में हो ले एक होली में हो ले एक
१२.३.१७
साधना शर्मा
एम एल सी
कोरबा


हेलमेट



 हेलमेट
सिर आपका जान आपकी
पर फिर भी हमें फ़िक्र आपकी
फिर भी न पहनो तो मर्ज़ी आपकी
फिर ये न कहना कि पहले क्यों नही बताया
चालान घर आयेगा तब चेतेगा ज़माना
क्योंकि हमने ही है आदत बिगाड़ी
नियम तोड़ने के लिये बनायी
नियम को मानना है और पालन करना है
तो आज हम अपने लिये और आपनों के लिये
हेलमेट पहने ये आग़ाज़ करते है
और ओरों के लिये आर्दश बनते है
और देश की तरक्की में सहयोग करते है
तभी देश तरक्की करेगा
और हम आदर्श देश के नागरिक बनेंगे
२६.२.१७
साधना शर्मा

CEO
MLC COMPUTERS COLLEGE
KORBA

नुपूर सौभिक


नुपूर सौभिक
सौभिक के जीवन में नुपूर आयी और जीवन ख़ुशहाल बनायी
नुपूर इस घर की बहू  ये हमारा और सौभिक का सौभाग्य बनी
प्यारी सी मुस्कान और मधुर सी आवाज़ ने सब का दिल जीता
सुरभि सचिन को अपना बनायी और हमें अपना सब कुछ माना
हमारे परिवार की प्यारी दुलारी और संस्कारी बहू
हमें गर्व है कि नुपूर इस घर की बहू बनी और सौभिक की रानी बनी
आज तुम्हें इस घर में आये पूरे तीन साल हो गये
हम सब की हो ली और हम सब तुम्हारे हो लिये
तुम और सौभिक इसी तरह से हँसते गुनगुनाते रहो
तुम्हारी ख़ुशी में हमें खुशी मिले और जीवन ख़ुशहाल रहे
यूँही तरक़्क़ी करो और हर ख़्वाहिश पूरी हो
यही दुआ और आशीर्वाद देते है 
यही दुआ और आशीर्वाद देते है

तुम्हारी मम्मी


Visual Basic .Net Programming

 Program 1 Sum of Two Numbers Form Design for Sum of Two Numbers Coding for OK Button Dim a, b, c as integer a=textbox1.text b=textbox2.text...