Tuesday, December 26, 2017




स्कूल 

हम 40 सालों के बाद एक बार फिर मिल रहे है
वो स्कूल के दिनों का मज़ा मस्ती और धमाल चौकड़ी फिर करेंगे
हम 40 सालों के बाद फिर मिलेंगे
ये सब कमाल डिजिटल दुनिया की वजह से
साल भर पहले राजश्री और हम मिले
और मिलने का, जुड़ने का सिलसिला चल पड़ा
वो यादें और बातें अब भी ताज़ा है
बचपन के दोस्तों की बात ही अनोखी है
हम 40 सालों बाद......
सब अपने अपने मुक़ाम को हासिल किये
और अच्छे ओहदे पर पहुँचे सब यादों में है
राजकुमारी का वो टेबल टेनिस याद है मुझे
वंदना और रंजना का शर्मीलापन और शांत स्वभाव याद है मुझे
नीति का वो बात बात में हँसना याद है मुझे
निवेदिता का सुंदर सा चेहरा याद है मुझे
वो दुबली पतली लम्बी सी लड़की प्रीति याद है मुझे
वो छोटी सी लम्बे बालों वाली आशा याद है मुझे 
मिताली पारमिता होशियारी की सूची में थे 
उनका बात न करना याद है मुझे
संगीता का फुदकना चहकना याद है मुझे
रेणु राजश्री का वो बिंदासपन याद है मुझे
बाक़ी की यादें धूमिल हो गयी है पर मिलने पर सब याद आ जायेंगे ...
40 सालो के बाद ...
वक्त बदल गया पहले बच्चे थे अब बच्चों के दादी नानी बन गये है
वो अल्हडपन न जाने कहॉ चला गया 
वो बेफ़िक्री कहॉ काफ़ूर हो गयी
फिर भी लगता है एक बार बचपन,
वो दोस्त,वो स्कूल फिर सब वापस आ जाये
और हम सब उसमें डूबते चले जाये

डूबते चले जाये
40 सालों के बाद...

No comments:

Post a Comment

Visual Basic .Net Programming

 Program 1 Sum of Two Numbers Form Design for Sum of Two Numbers Coding for OK Button Dim a, b, c as integer a=textbox1.text b=textbox2.text...