आदरणीय कलेक्टर सर
देश की सेवा में अपना जीवन निछावर कर देते है शहीद । तो क्या हम अपने जीवन का कुछ अंश जिसमें हम प्रांगण है उसे देश के काम लगा दे तो क्या बुरा है । इस सोच को आगे बढ़ाते हुए हम इस में संचार क्रांति के द्वारा देश की सेवा करना चाहते है । और इस संदर्भ में कोरबा जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का संकल्प लिये है। कोरबा क्लेक्टर और शिक्षा विभाग के श्री श्रीकांत दुबे जी से चर्चा कर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बालिका छात्रावास में अभी पाँच कम्प्यूटर सिस्टम दान किये , क्योंकि देश आज मोदी जी के जन्मदिन पर 'सेवा' के रुप में माना रहा है तो हम 'बालिका शिक्षा की सेवा ' करते हुए इस दिवस को मना रहे है। इस सेवा को आगे बढ़ाते हुए मेरे २५ साल के कार्यकाल होने के उपलक्ष्य में २५ कम्प्यूटर दान करने की योजना है। और कम्प्यूटर पर हमारे देश की भाषा हिन्दी पर ६-७ पुस्तक भी लिखी है ताकि हिन्दी भाषी बच्चों को कोई परेशानी न हो। और पहले भी २००२ में क्लेकटरेट के लगभग १२४ कर्मचारियों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया था। और आने वाले समय पर किसी भी तरह के कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये हमारी संस्था प्रशिक्षण देने के लिये तैयार है। एक छोटा सा सुझाव है कि हमें स्टूडेंटस को कम्प्यूटर मे स्किल्ड करना होता है और कार्यालय मे डेटा एन्टरी करना होता है तो कार्यालय का डेटा और एन्टरी के लिये हमारे स्टूडेंट्स मिल जायेंगे और इससे दोनो का काम हो जायेंगा। और इस तरह से देश का स्किल्ड इंडिया होने का सपना पूरा हो जायेगा।
20.9.2017
देश की सेवा में अपना जीवन निछावर कर देते है शहीद । तो क्या हम अपने जीवन का कुछ अंश जिसमें हम प्रांगण है उसे देश के काम लगा दे तो क्या बुरा है । इस सोच को आगे बढ़ाते हुए हम इस में संचार क्रांति के द्वारा देश की सेवा करना चाहते है । और इस संदर्भ में कोरबा जैसे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र को कम्प्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का संकल्प लिये है। कोरबा क्लेक्टर और शिक्षा विभाग के श्री श्रीकांत दुबे जी से चर्चा कर रामपुर विधानसभा क्षेत्र के बालिका छात्रावास में अभी पाँच कम्प्यूटर सिस्टम दान किये , क्योंकि देश आज मोदी जी के जन्मदिन पर 'सेवा' के रुप में माना रहा है तो हम 'बालिका शिक्षा की सेवा ' करते हुए इस दिवस को मना रहे है। इस सेवा को आगे बढ़ाते हुए मेरे २५ साल के कार्यकाल होने के उपलक्ष्य में २५ कम्प्यूटर दान करने की योजना है। और कम्प्यूटर पर हमारे देश की भाषा हिन्दी पर ६-७ पुस्तक भी लिखी है ताकि हिन्दी भाषी बच्चों को कोई परेशानी न हो। और पहले भी २००२ में क्लेकटरेट के लगभग १२४ कर्मचारियों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया गया था। और आने वाले समय पर किसी भी तरह के कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिये हमारी संस्था प्रशिक्षण देने के लिये तैयार है। एक छोटा सा सुझाव है कि हमें स्टूडेंटस को कम्प्यूटर मे स्किल्ड करना होता है और कार्यालय मे डेटा एन्टरी करना होता है तो कार्यालय का डेटा और एन्टरी के लिये हमारे स्टूडेंट्स मिल जायेंगे और इससे दोनो का काम हो जायेंगा। और इस तरह से देश का स्किल्ड इंडिया होने का सपना पूरा हो जायेगा।
20.9.2017
No comments:
Post a Comment