Tuesday, December 26, 2017

कैसे संस्थान एक एक पायदान से होते हुए पच्चीसवें पायदान पर पहुँच गयी याने कि अपने रजत जयंती की ओर । लगता है कि कल की ही बात है , जब हम एक किराये के कम्प्यूटर से आज अच्छा ख़ासा ८० कम्प्यूटर के लैब के साथ समाज को डिजिटल बनाने में अपना योगदान दिये है।  सच अब तक बहुत से बच्चों को कम्प्यूटर साक्षर करने में सहयोग प्रदान किया साथ ही साथ रोज़गार से जोड़े , चाहे वह क़स्बा हो गॉव हो या ज़िला पंचायत हो या जनपद हो या बडे शहर से लेकर विदेश तक हमारे पढ़ाये हुए विद्यार्थी रोज़गार कर रहे है। मुझे फक्र है कि मेरे विद्यार्थी आज अपना व्यवसाय भी कर रहे है और स्टैण्ड अप इंडिया को साकार कर रहे है। बस इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए हम चाहते है कि हमारे २५ साल में पढ़े सारे विद्यार्थी जहॉ कही भी हो ६ और ७ जनवरी को २०१८ को अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर , एक बार पुरानी यादों को ताज़ा कर साझा करे । आप सभी अपनी सहमति के लिये अंगूठे का निशान डाले ताकि आप सब को किसी तरह की असुविधा न हो। यदि किसी कारणवश न आ पाये तो कुछ अच्छी बातें यादें वीडियो या आवाज़ के माध्यम से हमें अपनी बातें जरुर साझा करे। चूँकि आप सब का नम्बर हमारे पास नही है इसलिये इसे आप सब अपना आमंत्रण पत्र मानें और मुझे पूरी उम्मीद ही नही पूरा विश्वास है कि सभी इस कार्यक्रम में जरुर सिरकत करेंगें।
तुम सब की साधना शर्मा

20 /12/17 


No comments:

Post a Comment

Visual Basic .Net Programming

 Program 1 Sum of Two Numbers Form Design for Sum of Two Numbers Coding for OK Button Dim a, b, c as integer a=textbox1.text b=textbox2.text...