Tuesday, December 26, 2017

शैलेंद्र पांडे
आप डॉ सी वी रामन के है कर्णधार हम सबके है आधार
बाम्हण के वंश है परशुराम के अंश है
जो ठान लिये उसे करके रहते है
नदी की धार को मोड़ देना का दम रखते है
जिस को चाहते उसे सब निछावर करते है
मनमोहक मुस्कान से सबको आकर्षित करते है
आध्यात्मिक और प्रबंधन के ज्ञाता है
इसलिये बड़े से बड़े सममस्या का समाधान कर चुटकी में निपटाते है
सब को वश में कर लेते है इसलिये स्वामी जी के क़रीब है
और आनन्दवाहिनी के कर्ता धर्ता बने है
आप में हुनर है सबको अपना बनाने का इसलिये सबके दिल में राज करते है राज करते है

No comments:

Post a Comment

Visual Basic .Net Programming

 Program 1 Sum of Two Numbers Form Design for Sum of Two Numbers Coding for OK Button Dim a, b, c as integer a=textbox1.text b=textbox2.text...