काम बेलता है
यदि हर कालेज या स्कूल चाहे तो विलंब शुल्क या अन्य आय को जन कल्याण योजनाओं में लगाते तो आज देश की स्तिथि बहुत ही अच्छी होती। इसी तारम्तय में हमारे संस्था द्वारा विद्धर्थियों द्वारा विलंब शुल्क या अन्य शुल्क को जन कल्याण की योजना में लगाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया है।
इस सत्र में मितानीन को टेबलेट दिया गया और प्रशिक्षित भी किया गया। केन्द्र सरकार की योजना के अंतर्गत डिजिटल इंडिया को हर गॉव और शहर तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी MLC द्वारा लिया गया है। इसी सिलसिले में ६ वीं से १० वीं तक के बच्चों को निःशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिया जाता है जिस के द्वारा लगभग १०० बच्चे लाभान्वित हुए।
साथ ही सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत १७ बच्चों को चिन्हांकित कर ५००/- का सहयोग राशि दी जा रही है। ताकि बेटी बढ़ेगी तो पढ़ेगी इस बात को जीवंत किया जा सके। हमारे संस्था के द्वारा बीच बीच में बच्चों को पढ़ाई के लिये जागरुक करते रहते है और समय समय पर जागरुकता लाने के लिये पढ़ाई की सामग्री दी जाती है। ५ बालिकाओं को १० वीं परीक्षा दिलाया गया ताकि वो पढ़े लिखे भारत की नागरिक बन सके।
महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने के लिये समय समय पर निःशुल्क सिलाई सीखाया जाता है और ब्यूटी पार्लर का भी निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है।
महिलाओं को साफ़ सफ़ाई से भी अवगत कराया जाता है इस के अंतर्गत सेनिटर नैपकिन वेंडिग मशीन लगाया गया है ताकि वे नेपकिन का इस्तेमाल और सफ़ाई का विशेष ध्यान रखे।
इस तरह से MLC institute द्वारा समय समय पर अपने देश के प्रति ज़िम्मेदारी को बिना किसी सहयोग राशि के पूरा कर रही है। महिला सशक्त होगी तभी देश सशक्त होगा।
१७.११.१७
साधना शर्मा
No comments:
Post a Comment